शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में हिंदी विभाग सन् 1970 से संचालित है। पाठ्यक्रम में हिंदी दो रूपों में प्रयुक्त है- हिंदी भाषा और हिंदी साहित्य। स्नातक स्तर पर सभी संकाय के लिए ‘हिंदी भाषा’ आधार पाठ्यक्रम में अनिवार्य प्रश्नपत्र के रूप में शामिल है। ‘हिंदी साहित्य’ स्नातक स्तर पर एक प्रमुख विषय है। स्नातकोत्तर उपाधि हेतु महाविद्यालय में हिंदी साहित्य एक विषय के रूप में उपलब्ध है। वर्तमान में इसके अंतर्गत 130 छात्राओं के लिए स्थान नियत है। विभाग में तीन प्राध्यापकों की जगह है, जिसपर अभी दो नियमित एवं एक अतिथि विद्वान कार्यरत हैं।
हिंदी भाषा और साहित्य का अध्ययन विद्यार्थियों की रचनात्मकता को दिशा देता है, साथ ही उन्हें सामाजिक, सांस्कृतिक तथा नैतिक मूल्यों के प्रति जागरुक बनाता है। बदलते वैश्विक परिदृश्य में हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। इसलिए इस ओर अध्येताओं में निरंतर रुझान देखे जा सकते हैं।